आरोपियों से बरामद शराब के साथ CIA स्टाफ की टीम।
हफ्ते पहले पकड़े गए आरोपी ने जमानत मिलते ही फिर से शराब की तस्करी शुरू कर दी। पुलिस उसे नहीं पकड़ पाई, लेकिन उसके दो साथी होंडा सिटी में 25 पेटी शराब ले जाते पकड़े गए। पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अब उनसे पूछताछ की जा रही है कि वो यह शराब कहां से लेकर आए और आगे इसे किसे सप्लाई करना था।
300 बोतल अवैध शराब बरामद
जालंधर रूरल पुलिस के SSP डॉ. संदीप गर्ग ने बताया कि CIA स्टाफ के ASI हरजिंदर सिंह को सूचना मिली थी कि टावर एनक्लेव का रहने वाला मनप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी अपने वडाला चौक में एएस फार्म के पास रहने वाले निक्कू और नागरा के नजदीक शिव नगर के रहने वाले रिशी कुमार के साथ शराब की तस्करी कर रहा है। मनप्रीत गोल्डी अपनी 6901 नंबर की SX4 कार में तस्करी करता है जबकि निक्कू व रिशी होंडा सिटी कार PB08EC4263 में शराब लाते हैं। दोनों ही अवैध शराब की बिक्री में गोल्डी की मदद करते हैं।
सोमवार को फिर यह आरोपी भारी मात्रा में शराब लेकर अलावलपुर से आदमपुर जा रहे हैं। पुलिस पार्टी ने आदमपुर रोड पर अलावलपुर की महिमदपुर पुली में नाकाबंदी कर दी। इस दौरान वहां उक्त नंबर की होंडा सिटी कार आई तो पुलिस ने उसे रोक निक्कू व रिशी को हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर कार से 25 पेटी यानी 300 बोतल अवैध शराब बरामद हुई।
पहले भी शराब तस्करी के दर्ज हैं केस
पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी तस्कर मनप्रीत गोल्डी भी कार से उनके रास्ते की रेकी कर रहा था ताकि अगर आगे पुलिस हो तो वो बता सके। CIA के नाके का उसे पता तब चला, जब वो बिल्कुल करीब पहुंच गया। इसलिए वह नाके से कार समेत भाग निकला। पुलिस के मुताबिक गोल्डी के खिलाफ पहले भी शराब तस्करी के केस दर्ज हैं। एक हफ्ते पहले ही थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने उसे स्कॉर्पियो में 30 पेटी शराब समेत पकड़ा था। इसके बाद उसे जमानत मिली तो वो फिर से अवैध शराब की तस्करी करने लगा।