जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Traffic Diversion on 20 Aug 2021 : पंजाब में गन्ने का कम रेट मिलने पर किसान संगठनों ने रोष स्वरूप कैप्टन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। किसान के नेताओं ने 20 अगस्त को जालंधर में जालंधर-अमृतसर नेशनल हाईवे जाम कर प्रदर्शन की घोषणा की है, जिससे प्रशासन की सांस फूलने लगी है। किसान नेताओं ने कहा कि 5 साल पहले नेशनल हाईवे की एक लेन बंद की थी, लेकिन अब की बार पूरी आवाजाही बंद होगी। अगर सरकार नींद से नहीं जागी तो रेलवे ट्रैक भी जाम करेंगे। यह घोषणा 32 किसान संगठनों ने की है।
Traffic Diversion on 20 Aug 2021 : फगवाड़ा से होशियारपुर व पठानकोट जाने वाली ट्रैफिक के लिए रुट प्लान :-
पठानकोट-जम्मू जाने वाली ट्रैफिक फगवाड़ा से मेहटियाना, होशियारपुर, टांडा, दसूहा के रास्ते से होते हुए जा सकते है।
फगवाड़ा से जालंधर व अमृतसर जाने के लिए रुट प्लान :-
इसी तरह ही जालंधर आने के लिए मेहटियाना से आदमपुर, जंडूसिंघा, लमापिंड चौक से जालंधर व अमृतसर जा सकते है।
जालंधर से फगवाड़ा व लुधियाना की तरफ जाने वाली ट्रैफिक के लिए रुट प्लान :-
सवारी बसों व लाइट वाहनों के लिए समरा चौंक 66 फुट रोड से होते हुए जमशेर, जंडियाला से फगवाड़ा जाने की हिदायत दी गयी है। जबकि बड़े व हैवी वाहनों के लिए PAP चौंक से लमापिंड चौंक, जंडूसिंघा, आदमपुर, मेहटियाना से होते हुए फगवाड़ा जाने के निर्देश दिए है।
कपूरथला से हैवी वाहनों जाने वाले करतारपुर, किशनगढ़, आदमपुर से होते हुए होशियारपुर व फगवाड़ा जाने के निर्देश दिए गए है।
यहाँ से होगा ट्रैफिक डायवर्ड :-
Traffic Diversion on 20 Aug 2021 :
- अमृतसर से आने वाले साधनों के लिए लमापिंड चौंक।
- रामामंडी चौंक में होशियारपुर की तरफ ट्रैफिक भेजने के लिए।
- पठानकोट से जम्मू की तरफ आने वाले ट्रैफिक के लिए दसूहा, टांडा में डाइवर्शन पॉइंट स्थापित किये जाएंगे।
- कपूरथला चौंक से भी आने वाले ट्रैफिक के लिए करतारपुर, फगवाड़ा, होशियारपुर, नकोदर, में डाइवर्शन पॉइंट स्थापित किये जाएंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------