मेष /Aries :
मेष राशि के लोगो का बहुत अच्छा दिन रहने वाला है, किस्मत आज उनका साथ देगी। जमीन से संबंधित मामले लाभ देने वाले रहेंगे। कंस्ट्रक्शन से जुड़े लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। आज धन का निवेश करना बहुत अच्छा है। जो भी धन खर्च करेंगे, वह पुनः लाभदायक बनेगा।
वृषभ / Taurus :
वृष राशि के लोगो के अधिकारों में वृद्धि होगी। काम से संबंधित बारीकियां सीखने से आपके काम की क्वालिटी में सुधार होगा। आज कोई नई डी़ल फाइनल हो सकती है। लेखन व मीडिया से जुड़े जातकों को लाभ मिलेगा। धन के मामले में आपकी मेहनत के अनुरूप नतीजे प्राप्त होंगे।
मिथुन / Gemini :
मिथुन राशि के जातकों का नजरिया सकारात्मक रहेगा। आपके प्रयासों से मान सम्मान प्राप्त कर पाएंगे। लोगों के द्वारा बोली गई बातों को इग्नोर करें, और उसके दबाव में आकर अपनी क्षमताओं पर अविश्वास ना करें। धन कमाने के लिए अपने उसूलों के विरुद्ध जाकर भी काम करना पड़ सकता है।
कर्क / Cancer :
कर्क राशि के जातकों को भावुकता से बचना चाहिए। अत्यधिक भावुक होने की वजह से आप धोखा खा सकते हैं। व्यावसायिक गतिविधियां पूर्वोत्तर चलती रहेंगी। कोई नकारात्मक बात अचानक उठने से तनावपूर्ण परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। परेशान न हों। नए काम को कुछ समय के लिए टाल दें, आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी।
सिंह / Leo :
सिंह राशि के लोगों को जल्दबाजी में कोई भी वादा करने से बचना चाहिए। मीटिंग के बाद आपके मुंह से निकली हुई बात को लेकर मन में पछतावा होता रहेगा। व्यापारियों को अधीनस्थ कर्मचारियों का सहयोग मिलने से उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी। आर्थिक मामलों में दिन अन्य दिनों से बहुत अच्छा रहेगा।
कन्या / Virgo :
कन्या राशि के लोगों के लिए सतर्क रहने का दिन है, उनके दुश्मन गलत सलाह देकर नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। धन का लेनदेन सावधानी से करें। बीमा, शेयर की कंसल्टेंसी से जुड़े हुए जातकों को अच्छा लाभ होगा। खर्च भी नियंत्रित रहेंगे।
तुला / Libra :
तुला राशि के लोग लंबे समय से जिस समस्या से उलझ रहे थे, उसका समाधान निकालने में सफल रहेंगे। व्यापारियों को पुराने माल को निकालने के लिए कम कीमत में भी सामान को बेचना पड़ सकता है, आज आपके ग्राहक ज्यादा लाभान्वित होंगे। आर्थिक रूप से दिन सामान्य है।
वृश्चिक / Scorpio :
वृश्चिक राशि के लोग बहुत ज्यादा मेहनत करने पर ही अपने कार्यों को अच्छे से चला पाएंगे। इसलिए आलस्य से आज आपको बचना चाहिए। रियल एस्टेट से जुड़े मामले आज अटक सकते हैं। वित्तीय योजनाओं को कम आमदनी की वजह से झटका लग सकता है।
धनु / Saggitarius :
धनु राशि के लोगों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की गलती पर डांट लगाने के बजाय उन्हें प्यार से समझाने का प्रयास करना चाहिए। आपकी मेहनत के उचित परिणाम भी आज आपको प्राप्त होंगे। व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि होगी। धन संबंधित मामलों में आपके प्रयास लाभदायक सिद्ध होंगे।
मकर / Capricorn :
मकर राशि के लोग धन संचित करने पर अधिक ध्यान देंगे। पारिवारिक व्यवसाय वृद्धि प्राप्त करेंगे। बैंकिंग कंसलटेंसी से संबंधित कार्यों को लाभ होगा। फाइनेंसरों का अटका पैसा वापस मिलने की संभावना है। प्राप्त पैसे को कुछ समय तक दोबारा उधार देने से बचना चाहिए।
कुंभ / Aquarius :
कुंभ राशि के लोगों का दबदबा बना रहेगा। संतान आपके कार्य में मददगार साबित होगी। ऑफिस के बाहर के कार्यों को पूरा करने के लिए भी आज आपको निकलना पड़ सकता है। सावधानी रखें और मास्क के बिना घर से बाहर न जाएं। बुद्धि का सही इस्तेमाल करके सामाजिक सरोकार के कार्यों पर धन खर्च करेंगे।
मीन / Pisces :
मीन राशि के लोगो की अभिरुचि धर्म-कर्म के कामों में बढ़ेगी। आज आप अपने वर्तमान व्यवसाय पर अधिक ध्यान लगाएं, नई योजनाओं के क्रियान्वयन के चक्कर में पुराना व्यवसाय भी गड़बड़ा सकता है। आर्थिक रूप से समय कम लाभ देने वाला है। इसलिए खर्चों को नियंत्रित करने का भी प्रयास करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------