जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): आदमपुर के यूको बैंक में चार दिन पहले सिक्योरिटी गार्ड की हत्या करके नगदी लूटने वाले गिरोह के तीन और लुटेरों को होशियारपुर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सोमवार रात 11 बजे भुंगा ब्लाक के गांव खाखली से सभी को गिरफ्तार किया। गिरोह का सरगना सतनाम सिंह सत्ता अभी फरार है।
इस संबंध में एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि बैंक लूटने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छह टीमें गठित की थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर सोमवार रात 11 बजे ब्लाक भुंगा के गांव खाखली में दबिश देकर सुनील दत्त उर्फ सन्नी निवासी घुगियाल, सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा, बल¨वदर सिंह उर्फ सोनू दोनों निवासी कोठे प्रेम नगर, हरियाना को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर इनके पास से तीन देसी पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस, एक स्कूटी, एक मोटरसाइकिल, तीस हजार रुपये और यूको बैंक के सिक्योरिटी गार्ड की हत्या करने के बाद लूटी गई दोनाली और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
थाना हरियाना में इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों ने 27 जुलाई 20 को होशियारपुर के गांव गिलजियां में बैंक डकैती करके 19.80 लाख रुपये, चार नवंबर 20 को भागोवाल में बैंक डकैती करके 5.69 लाख रुपये लूटे थे। पकड़े गए आरोपित सुनील दत्त व सुख¨वदर के खिलाफ पहले से तीन-तीन व सोनू के खिलाफ एक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------