जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): तीन सौ रुपये के लेन-देन को लेकर हुई बहस का बदला लेने के लिए घर में घुसकर खेत मजदूर की पिटाई कर दी गई। मामला बिलगा के गांव पत्ती भट्टी का है। पुलिस ने जख्मी बुजुर्ग मजदूर की शिकायत पर दो आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लहिंबर राम ने बताया कि वह मजदूरी करता है। वीरवार रात करीब नौ बजे वह खाना खाकर सोने लगे तो गांव का दीपक कुमार उर्फ दीपू और फरवाला का अजय कुमार कृपाण व रबड़ की पाइप लेकर उनके घर में घुस आए। उनके साथ कुछ और अज्ञात व्यक्ति भी थे। आरोपितों ने उसकी पीठ, मुंह आदि कई जगहों पर हमला किया। हमले में घायल होकर वह जमीन पर गिर पड़े। पता चलने पर उनके बेटे कुलदीप सिंह ने उन्हें आरोपितों से छुड़ाया और फिर अस्पताल में भर्ती कराया। जांच अफसर एएसआइ मोहन लाल ने बताया कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पहले हुई थी राजीनामा की कोशिश
जब उनके बीच 300 रुपये को लेकर बहसबाजी हुई तो गांव के कुछ गणमान्य व्यक्तियों ने उनका राजीनामा कराने की कोशिश की थी। हालांकि यह कोशिश सिरे नहीं चढ़ी थी। इसके बाद बात फिर बढ़ गई और आरोपितों ने लहिंबर राम के साथ घर में घुसकर मारपीट कर डाली।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------