जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : The Week Rankings : प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की योग्य अध्यक्षता में हंसराज महिला महाविद्यालय नई ऊंचाइयों को लगातार छूता जा रहा है। एचएमवी ने द वीक हंसा रिसर्च सर्वे-2023 में आट्र्स, साइंस व कामर्स में पंजाब में पहला व मॉस कम्यूनिकेशन व फैशन डिकााइन में पंजाब में दूसरा रैंक हासिल कर इतिहास रचा। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने डीएवी प्रबंधकत्र्री समिति, नई दिल्ली, लोकल कमेटी व पूरे एचएमवी परिवार को उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
यह भी पढ़ें : Rozgar Mela 2023 : युवाओं को मिला सरकारी नौकरी का तोहफा, पीएम मोदी ने बांटे 70 हजार नियुक्ति पत्र
The Week Rankings : समाजसेवी सुधीर शर्मा व प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने रैंकिंग टीम को बधाई दी। इसमें प्रोजैक्ट कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया, मॉस कम्यूनिकेशन विभागाध्यक्षा रमा शर्मा, कम्प्यूटर साइंस से लेफ्टिनेंट सोनिया महेंद्रू, आट्र्स इंचार्ज ज्योतिका मिन्हास, बीडी विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता, फैशन डिकााइन विभागाध्यक्षा नवनीता, कामर्स इंचार्ज डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता, साइंस से डॉ. शुचि व डॉ. सिम्मी शामिल थे। इस अवसर पर डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, डॉ. नीलम शर्मा व आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर भी उपस्थित थे।