जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब सरकार द्वारा कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देख कर सभी जिला उपायुक्तों को सख्ती करने के लिए दिए गए निर्देशों के बाद लुधियाना व जालंधर में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है।
शनिवार शाम को जारी हुए आदेशों के अनुसार अब रविवार को सिर्फ मेडिकल शॉप, पेट्रोल पंप, 24 घंटे चलने वाली फैक्ट्रियां व एटीएम खुले रहेंगे। इसके अलावा सभी रेस्टोरेंट, होटल, दूध, सब्जी व राशन की दुकानें बंद रहेगी।
जारी रहेगी होम डिलीवरी
सभी तरह की एसेंशियल्स नीड की होम डिलीवरी की जा सकेगी। खाने का सामान व दूध आदि की होम डिलीवरी की जा सकेगी।
जनता को हुई परेशानी
शनिवार को प्रशासन द्वारा जारी किए गए रविवार लॉकडाउन के आदेशों के बाद जनता में भारी रोष देखने को मिला। इस बाबत बहुत से लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा अगर लॉक डाउन लगाया ही जाना है तो इसके आदेश सुबह जारी क्यों नहीं किए जाते। शनिवार शाम को 6:00 बजे के बाद जारी हुए आदेशों से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा होता है। रविवार को कुछ नहीं मिलेगा इस बारे में लोगों को शनिवार सुबह बताओ तो वह अपने लिए कुछ इंतजाम कर सकते हैं पर अगर शनिवार शाम 6:00 बजे पता चलेगा तो लोग अपने लिए खाने पीने का सामान कैसे जुटाएंगे।
Video – डीसी जालंधर से जाने रविवार के बंद व शहर में ऑक्सीजन की स्पलाई के बारे में
https://fb.watch/5406Or23gG/