जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : पंजाब सरकार में रविवार को लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है और रात 8:00 बजे के बाद कर्फ्यू की घोषणा की है। जो भी अपनी दुकाने या रेहड़ियां लगाएगा उसके खिलाफ करवाई होगी और जुर्माना भी लगेगा। इसके इलावा मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाकर रखने का ऐलान किया है।
श्री घनश्याम थोरी ने 25 अप्रैल 2021 को होने वाले भगवान महावीर जयंती पर जिले में मीट व अंडे की दुकानों /रेहड़ियों पर पाबंदी लगाने के आदेश दिए है। उन्होंने यह आदेश फौजदारी विवरण संहिता की धारा 144 के अधीन प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए दिए है।
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष को बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। दुनिया को उन्होंने जियो और जीने दो का सिद्धांत दिया था। उनके कथनों व सिद्धांतों के सम्मान स्वरूप इस दिन सार्वजनिक तौर पर मीट व अंडे बेचने पर पाबंदी लगा दी गई है।