जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : Sukhbir Badal at Jalandhar : शिरोमणि अकाली दल के प्रधान Sukhbir Badal ने कहा है कि वे शिअद की तरफ से गारंटी देते हैं कि पंजाब की भाईचारक सांझ खत्म नहीं होने दी जाएगी और साथ ही राज्य में दहशतगर्दी और गैंगस्टरों का राज़ खत्म होगा। Sukhbir Badal आज जालंधर में सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर माथा टेकने पहुंचे थे। जालंधऱ में बसपा की भूल सुधार रैली में हिस्सा लेने के लिए जालंधऱ पहुंचे।
यह भी पढ़ें : Lakhimpur Kheri Case – क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे ‘मंत्री पुत्र’ आशीष मिश्रा, 302 के तहत हत्या का है आरोप
इस दौरान किसानों द्वारा जालंधर में Sukhbir Badal का काली झंडियां दिखा विरोध किया गया। इसके साथ ही नारेबाजी की गई। पहले Sukhbir Badal सीधे मार्ग से जालंधर पहुंचने वाले थे, लेकिन बाद में दूसरे रास्ते जालंधर आए। किसानों के विरोध के बावजूद बसपा की रैली के बाद शिअद Supremo Sukhbir Singh Badal जालंधर में शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर पहुंचे। मां के दरबार में माथा टेकने के पश्चात Sukhbir Badal ने कहा कि पंजाब की भाईचारक सांझ पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी।
Sukhbir Badal at Jalandhar : Sukhbir Badal ने कहा कि पंजाब में हर धर्म, वर्ग के लोग रहते हैं। उन्होनें मां के दरबार में यही अरदास की है कि पंजाब में भाईचारक सांझ रहे, अमन शांत रहे। पंजाब तरक्की के रास्ते पर अग्रसर रहे। सुखबीर बादल ने कहा कि Sardar Parkash Singh Badal ने अपनी सारी जिंदगी पंजाब की तरक्की और भाईचारक सांझ पर लगा दी है।