एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Success of Innocent Heart : इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जालंधर के विद्यार्थी-अध्यापकों ने बी.एड. प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम वर्ष में 100% प्रथम श्रेणी प्राप्त करके एक बार फिर सुर्खियाँ बटोरी हैं। जीएनडीयू बी.एड. सेमेस्टर-द्वितीय परीक्षा परिणाम (मई 2022) में 38% विद्यार्थी-अध्यापकों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए। नंदिनी लूथरा ने 77.26% अंकों के साथ कॉलेज में पहला, दिव्या सारंगल ने 75.57% अंकों के साथ दूसरा, प्रीति व दीपांशी सेठ ने 74.94% अंकों के साथ कॉलेज में तीसरा तथा वसुधा ने 74.73% अंकों के साथ कॉलेज में चौथा स्थान हासिल किया।
यह भी पढ़ें : Recruitment of Professor : OUOAT में प्रोफेसर की निकली भर्ती, कैंडिडेट्स इस दिन तक करें अप्लाई
कॉलेज टॉपर नंदिनी लूथरा ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, “मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को देती हूँ। मेरे माता-पिता के प्यार व समर्थन तथा हमारे सहायक प्रधानाचार्य और मेहनती शिक्षकों के मार्गदर्शन से मैं अपने जीवन में इस मुकाम पर हूँ। इससे पहले मैं अपनी सारी सफलता के लिए ईश्वर को धन्यवाद देती हूँ”। दिव्या सारंगल ने आगे कहा, “मेरे लिए सफलता का मार्ग मेरी कड़ी मेहनत, पढ़ाई में लगन और अनुशासित जीवन जीना था। कहा जाता है कि ‘हर सफल महिला के पीछे दूसरी सफल महिलाओं का हाथ होता है’ और मेरी माँ उस ताकत का एक बड़ा हिस्सा रही हैं।
Success of Innocent Heart : एक माँ का होना जो स्वयं एक विज्ञान शिक्षिका है, एक फायदा है क्योंकि उन्होंने मुझे जिज्ञासु और भावुक होने के लिए प्रोत्साहित किया। इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप की कार्यकारी निर्देशक (कॉलेज) आराधना बौरी ने विद्यार्थियों-अध्यापकों की उपलब्धि की सराहना की। प्राचार्य डॉ. अरजिंदर सिंह ने विद्यार्थी-अध्यापकों को अगले सेमेस्टर में भी कड़ी मेहनत और पूरी लगन के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। प्रबंधन सदस्यों, प्राचार्य व फैकल्टी सदस्यों ने सभी विजेता विद्यार्थी-अध्यापकों को बधाई दी।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------