जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Students top the merit list : बीएफएसटी (ऑनर्स) अंतिम वर्ष की छात्रा झलक और महक ने विश्वविद्यालय परीक्षा में 3200 में से 2592 अंक प्राप्त कर के समग्र संयुक्त टॉपर बनकर इतिहास रचा। आठवें सेमेस्टर में झलक ने 400 में से 349 अंक प्राप्त करके पहला स्थान प्राप्त किया और महक ने 400 में से 343 अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार ने इस अद्भुत उपलब्धि के लिए दोनों छात्रों और शिक्षकों को बधाई दी और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उन्होंने कहा कि डीएवी कॉलेज जालंधर महक और झलक की उपलब्धि को कॉलेज की शैक्षणिक उत्कृष्टता और प्रतिभाशाली छात्रों के पोषण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Students top the merit list : खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगि की विभाग के अध्यक्ष प्रो. भारतेंदु सिंगला, प्रो. अनु गुप्ता और प्रो. पंकज गुप्ता ने भी दोनों छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उनके समर्पण और परिश्रम का फल है। उन्होंने भविष्य में भी उनके सफल होने की कामना की। दोनों छात्राओं ने अपने शिक्षकों को पूरे सफर में उनके मार्ग दर्शन और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अध्यापकों का प्रोत्साहन और मार्ग दर्शन उनकी सफलता में महत्व पूर्ण भूमिका निभाता है। टॉपर्स झलक और महक को प्रिंसिपल डॉ. राजेश कुमार, विभागाध्यक्ष प्रो. भारतेंदु सिंगला और प्रो. पंकज गुप्ता ने सम्मानित किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------