जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : अपनी उपलब्धि में सर्व श्रेष्ठता को जोड़ते हुए एच.एम.वी. कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जालंधर की छात्राओं ने 7वीं डॉ. अमृत लाल सहगल कमेमरैटिव ट्राफी में उल्लेखनीय स्थान हासिल करके स्कूल को गौरवान्वित किया। यह एक राष्ट्रीयस्तर पर आयोजित इंटर स्कूल मैगा इवैंट था जिसमें 100 से अधिक स्कूलों – हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, झारखंड, बिहार, यूपी एवं चंडीगढ़ की छात्राओं ने प्रतिभागिता की।
इस प्रतियोगिता की दौड़ में सबको पीछे छोड़ते हुए एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल की एस.एस.सी.-1 की दिव्या शर्मा एवं महक चोपड़ा ने स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में स्टे होम स्टे सेफ विषय पर स्लोगन लिखकर क्रमश: प्रथम एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के अन्तर्गत एसएससी-1 की कृतज्ञा गाबा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में नमनप्रीत कौर ने प्रथम व गुरलीन कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने इस उपलब्धि पर छात्राओं, अभिभावकों एवं उनके पथ प्रदर्शक मीनाक्षी स्याल, रश्मि सेठी एवं वीना को बधाई दी एवं कहा कि यह उपलब्धि छात्राओं की सफलता की भव्य यात्रा का चरम बिंदु है जिसे वे अपनी क्षमता के साथ पूर्ण करेंगी। स्कूल कोआर्डिनेटर मीनाक्षी स्याल ने कहा कि एच.एम.वी. कॉलेजिएट स्कूल हमेशा अपनी छात्राओं के समग्र विकास की कल्पना करता है और इस प्रकार कीप्रतियोगिताएं छात्राओं के आत्मविश्वास, व्यक्तित्व औरमनोबल को बढ़ाकर उन्हें बेहतर एवं श्रेष्ठ इंसान में परिवर्तित कर देती है।