जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): साफ सफाई और स्वच्छता जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है और स्वच्छ वातावरण में ही हम और हमारा समाज आगे बढ़ सकते है। इस मूल मंत्र के साथ चलाए जाने वाले 1 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाता है और इसी क्रम में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय जालंधर ने अपाहिज आश्रम जालंधर में स्वच्छता पखवाड़ा में भाग लिया और फलों का वितरण किया, और इसके अलावा अपाहिज आश्रम के परिसर में वृक्षारोपण करके इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी में अपना योगदान करने का प्रयास किया।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रदीप कुमार ने स्वच्छता के महत्व को बताते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण में हमारा स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है और कोविड-19 के महामारी के समय में स्वच्छता का महत्व और भी बढ़ गया है और उसमें हर नागरिक को हर व्यक्ति को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी को निभाना चाहिए ।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के तरफ से , श्री सुभाष चंद्र वर्मा मुख्य प्रबंधक, श्री संतोष कुमार प्रबंधक मानव संसाधन और डीएवी यूनिवर्सिटी के शाखा प्रबंधक श्री पवन बस्सी उपस्थित रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------