एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Slogan Writing Competition : पंजाब सरकार द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए शुरू किए गए ‘बड्डी कार्यक्रम‘ के तहत, पी.सी.एम.एस.डी कॉलेज फॉर वुमन, जालंधर ने ‘से नो टू ड्रग्स‘ विषय पर एक स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। नशीली दवाओं का दुरुपयोग पंजाब में निरंतर चिंता का विषय बना हुआ है और युवा इस के लिए सबसे अधिक असुरक्षित है।
यह भी पढ़ें : Smart India Hackathon – HMV ने आयोजित किया स्मार्ट इंडिया हैकथान
पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए इस कुप्रथा के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया है और पहले मिशन के तहत कॉलेज ने 45 से अधिक छात्रों के 9 समूह बनाए हैं। प्रत्येक समूह में 5 छात्र हैं और इन 45 छात्रों में से एक सीनियर बड्डी है जो अपने समूह के सदस्यों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग की रोकथाम और जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करता है। इस गतिविधि का उद्देश्य छात्रों में जागरूकता पैदा करना था छात्राओं ने पूरे दिल से प्रेरक स्लोगन और पेंटिंग बनाकर भाग लिया।
Slogan Writing Competition : इस प्रतियोगिता में बीए सेमेस्टर चौथे की कुमारी हरशरण ने प्रथम, बीए सेमेस्टर चौथे की कुमारी सिमरन ने दूसरा और बीकॉम सेमेस्टर द्वितीय की कुमारी साची ने तीसरा स्थान हासिल किया। कॉलेज की प्रबंधक समिति के सदस्य एवं प्राचार्य डॉ. पूजा पराशर ने सभी छात्राओं को इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और समाज में जागरूकता फैलाने लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने गुरजीत कौर (नोडल अधिकारी, इंग्लिश डिपार्टमेंट) के इस गतिविधि के आयोजन करवाने के प्रयासों की भी सराहना की।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/