नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : YouTube Channels Banned : सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पहली बार यूट्यूब पर फेक न्यूज और भारत विरोधी कंटेंट पोस्ट करने के लिए 18 भारतीय और चार पाकिस्तान स्थित YouTube न्यूज चैनल्स को ब्लॉक कर दिया. जी हां इसके साथ ही मंत्रालय ने 3 ट्विटर अकाउंट, 1 फेसबुक अकाउंट और 1 न्यूज वेबसाइट को भी ब्लॉक किया. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इन यूट्यूब चैनलों ने दर्शकों को गुमराह करने के लिए टीवी समाचार चैनलों के लोगो और झूठे थंबनेल का इस्तेमाल किया.
यह भी पढ़ें : Bank Holidays 2022 – अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
मंत्रालय ने कहा कि इन YouTube चैनलों का इस्तेमाल भारतीय सशस्त्र बलों, जम्मू और कश्मीर जैसे विभिन्न विषयों पर फर्जी खबरें पोस्ट करने के लिए किया गया था, साथ ही पाकिस्तान से संचालित कई सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा भारत विरोधी कंटेंट शेयर किया गया था. कुछ मामलों में भारत के खिलाफ फेक न्यूज को पाकिस्तान से फैलाया जा रहा था. इसके साथ कहा गया यह देखा गया कि इन भारतीय YouTube आधारित चैनलों द्वारा यूक्रेन में मौजूदा स्थिति से संबंधित बड़ी मात्रा में फेक कंटेंट पोस्ट किया और इसका उद्देश्य अन्य देशों के साथ भारत के विदेशी संबंधों को खतरे में डालना है.
YouTube Channels Banned : ब्लॉक YouTube चैनलों की कुल व्यूअरशिप 260 करोड़ से अधिक थी. दिसंबर से लेकर अब तक मिनिस्ट्री ने 78 YouTube चैनल्स को ब्लॉक किया है. इसके अलावा कई सोशल मीडिया अकाउंट्स भी हैं, जिनको बैन किया गया है. यह अकाउंट्स गलत जानकारी फैला रहे थे.इस फैसले के साथ पिछले साल दिसंबर से अब तक मिनिस्ट्री ने 78 YouTube चैनल्स को ब्लॉक किया है. इसके साथ ही कई सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी बैन किया गया है.