जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाबी भाषा, कला और संस्कृति की समृद्धि के लिए प्रयासरत, विश्व प्रसिद्ध गायक प्रिंस सुखदेव अपनी आवाज के दम पर दुनिया में प्रसिद्धि पा चुके हैं। देश-विदेश में उन्होंने कई कार्यक्रमों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा।
हाल ही में उन्होंने कनाडा के सरी में सफल इवेंट किया। यह संगीतमय कार्यक्रम जितेंद्र जे मिन्हास द्वारा करवाया गया था। गजल गायक प्रिंस सुखदेव ने महफिल की शुरुआत सूफियाना कलाम से की और फिर एक के बाद एक शानदार प्रस्तुतियां दीं। उनकी प्रस्तुतियों ने श्रोताओं का मन मोह लिया।
दरअसल प्रिंस सुखेदव की आवाज में जो जादू है वह श्रोताओं के दिल में पूरी तरह से उतर जाता है। विदेशों में सफल कार्यक्रम आयोजित करने के बाद प्रिंस सुखदेव स्वदेश लाैट आए हैं। महफिल के मेजबान जतिंदर जे मिन्हास ने मातृभाषा के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि कई देश अपनी मातृभाषा भूलने वाले लोगों के कारण अपना अस्तित्व खो चुके हैं। प्रिंस सुखदेव जैसे गायक अपनी आवाज से पंजाबी मां बोली की सच्ची सेवा कर रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------