नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : LPG Price Hike : देश भर में गैस सिलेंडर के दाम में जोरदार बढ़ोतरी हुई है। 1 नवंबर 2023 से 19 किलोग्राम वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 100 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अब दिल्ली में 19 किलो वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर का दाम 1,731 से बढ़कर 1,833 रुपये हो गया है। वहीं मुंबई में इसकी कीमत 1,785.50 रुपये, कोलकाता में 1,943 रुपये और चेन्नई में 1999.50 रुपये हो गई है।
LPG Price Hike : घरों में लगने वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हर महीने कीमतों में संशोधन किया जाता है लेकिन इसकी कीमतों में फिलहाल यथास्थिति बनी हुई है। अगस्त में रक्षाबंधन से पहले इसकी कीमत में 200 रुपये की कटौती भी की गी थी। वहीं, उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए छूट को 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया था। दिल्ली में फिलहाल आम उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर 903, कोलकाता में 929, मुंबई में 902.50 और चेन्नई में 918.50 रुपये में मिल रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------