
शिक्षा (वीकैंड रिपोर्ट) : Seminar on Glam Makeup : हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कास्मेटॉलिजी द्वारा ग्लैम मेकअप पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन अमित मेकओवर जालंधर से अमित उपस्थित थे। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन व कास्मेटॉलिजी विभागाध्यक्षा मुक्ति अरोड़ा ने अमित का स्वागत किया। उन्होंने आज के फैशन के कामाने में मेकअप की महत्ता पर बात की। उन्होंने मेकअप से संबंधित विभिन्न टिप्स सांझे किए। उन्होंने मेकअप कला का प्रदर्शन करते हुए एक मॉडल पर मेकअप करके भी दिखाया। इस सेमिनार में लगभग 200 छात्राओं ने भाग लिया।

Seminar on Glam Makeup : प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने अतिथि का स्वागत किया तथा उनके कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रयासों से छात्राओं के प्रैक्टिकल ज्ञान में वृद्धि होती है। उन्होंने विभाग को भविष्य में भी इस प्रकार के प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विभाग के फैकल्टी सदस्य त्रिशा, नवजोत व प्रभजोत भी उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











