जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Section 144 imposed in Jalandhar: बड़ी खबर जालंधर में 144 धारा लागू की गई है। बता दें की यह धारा शुक्रवार यानि कल प्रधानमंत्री मोदी जालंधर के PAP में जनता को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे। जिसके चलते जालंधर में 144 धारा लागू की गई हैं। अगर कोई धारा की उल्लघना करता है तो उसके साथ सख्त कार्यवाई की जाएगी।
Section 144 imposed in Jalandhar
उक्त आदेश ए.डी.सी. जालंधर डॉक्टर अमित महाजन द्वारा गुरुवार दोपहर को जारी किए है, जिसमें सिविल रिमोट, पायरल एयरक्राफ्ट सिस्टम, ड्रोन, हेलीकॉप्टटर, VIP हेलीकॉप्टर और विमान आदि की उड़ान पर रोक लगा दी गई है, जो 24 मई दोपहर करीब 1 बजे से लेकर रात 9 बजे तक लागू रहेंगे।
वहीं जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है, जिसके चलते अमृतसर से लुधियाना, लुधियाना से अमृतसर और लुधियाना से हिमाचल प्रदेश व पठानकोट जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान जारी किया गया है।
रुट प्लान
अमृतसर से लुधियाना
डायवर्जन रूट: सुभानपुर → कपूरथला → काला संगियान → नूर महल → फिल्लौर
लुधियाना से अमृतसर
डायवर्जन रूट: फगवाड़ा → मेहटियाना → होशियारपुर → टांडा → बेगोवाल → नडाला → सुभानपुर
लुधियाना से हिमाचल प्रदेश/पठानकोट
डायवर्जन रूट: फगवाड़ा → मेहटियाना → होशियारपुर → टांडा