जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Raid in Saffron Mall : जालंधर में GST विभाग ने प्रागपुर स्थित सैफरन माल में दस्तक दी। विभाग के अधिकारियों ने माल में सचदेवा शोरूम में अपनी सर्च शुरू की है। शोरूम में विभाग के अधिकारी पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे थे। वहां पर पहुंचते ही अधिकारियों ने शोरूम का सारा रिकार्ड अपने कब्जे में ले लिया है। अधिकारी शोरूम में पड़े सामान का मिलान स्टॉक रजिस्टर से करने के बाद सेल का हिसाब भी देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Jammed to PAP Chowk : ईसाई समुदाय अमृतपाल के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में, इस दिन PAP चौक जाम करने का ऐलान
Raid in Saffron Mall : अधिकारी प्रॉपर तरीके से चैक कर रहे हैं कहीं शोरूम में टैक्स की चोरी तो नहीं हो रही थी। GST विभाग के अधिकारियों ने सर्च अभियान के दौरान शोरूम में किसी के आने-जाने पर कोई रोक नहीं लगा रखी है। त्योहारी सीजन में अधिकारी भी नहीं चाहते कि किसी का काम प्रभावित हो। अधिकारी जो ग्राहक आ और जा रहे हैं उन्हें रोके बगैर अपना काम कर रहे हैं। वह किसी को भी डिस्टर्ब किए बिना अपने सर्च अभियान में जुटे हैं।