जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Punjab total voting polled पंजाब में मतदान 117 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है। राज्य के 2.14 करोड़ मतदाताओं ने कुल 1304 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद कर दिया है।अब उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 10 मार्च को आएगा। इस बारे जानकारी देते हुए पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुनाराजू ने कहा कि शाम 6 बजे तक कुल 70.2 प्रतिशत मतदान हुआ और इस दौरान कुछ छुट-पुट घटनाएं भी हुई जिसमें कुल 18 एफआईआर दर्ज की गईं है। इस दौरान कुछ वोटिंग मशीनों में खराबी भी आई जिन्हें मौके पर ही बदल दिया गया। पिछली बार पंजाब में 76.83 प्रतिशत मतदान हुआ था वहीं शाम 5 बजे तक गिद्दड़वाहा में 77.80 प्रतिशत मतदान हुआ था
सबसे ज्यादा मानसा तो सबसे कम मोहाली में हुआ मतदान
Punjab total voting polled : पंजाब में सबसे ज्यादा मतदान मानसा में हुआ यहां शाम 5 बजे तक 73.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं मुक्तसर में 72.01 प्रतिशत, फजिलका में 70.70 प्रतिशत, संगरुर में 70.54 प्रतिशत मतदान हुआ हुआ है। वहीं सबसे कम मतदान मोहाली में हुआ यहां 53.10 वोट पड़े और अमृतसर में 57.74 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया।
Total voting polled in Jalandhar : जालंधर में कुल 65.2 प्रतिशत पड़े वोट
Punjab total voting polled : जालंधर की बात करें तो जालंधर में कुल 65.2 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इसमें सबसे अधिक वोट नकोदर में हलके में पड़े हैं यहां पर कुल 68.7 प्रतिशत मतदान रिकार्ड कीया गया है। इसके अलावा आदमपुर में 65.6, जालंधर कैंट 62.1, जांलधऱ सैंट्रल 60.2, नार्थ में 65.7, वैस्ट में 65.9, करतारपुर में 63.8, शाहकोट में 68, फिलौर में 66.3 प्रतिशत मतदान हुआ।
लुधियाना मेंपिछली बार के मुकाबले काफी कम पड़े वोट
Punjab total voting polled :प्राप्त जानकारी के अनुसार लुधियाना में कुल 63.5 प्रतिशत वोट पड़े जो कि पिछली बार के मुकाबले काफी कम रहे। इस से पहले लुधियाना मे कुल 2007, 2012 व 2017 में वोटिंग प्रतिशत लगभग 70 के आसपास रहा था।
Voting Update Jalandhar Kapurthala – शहरों के मुकाबले गाँवों मे वोटिंग का क्रेज ज्यादा, जाने 5:00 बजे तक कहां कितनी हुई वोटिंग
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------