जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Important News : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मेरा घर मेरे नाम स्किन का ऐलान करते हुए कहा कि इस स्कीम के तहत शहर तथा गांव में लाल लकीर के अंतर्गत आते सभी घरों में रहने वालों को मालिक के हाथ दिए जाएंगे। इस संबंध में सारी प्रक्रिया को दो महीनों के भीतर पूरा किया जाएगा।
इस बारे में सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्कीम पहले सिर्फ गांवों के लिए लागू की गई थी पर अब इसका दायरा बढ़ाकर शहरों को भी इसमें शामिल किया जा रहा है। इस संबंधी माल विभाग को डिजिटल मैपिंग के लिए देहाती व शायरी इलाकों में ड्रोन सर्वे करने का जिम्मा सौंपा गया है। जिसके बाद सभी योग्य वसनीकों को जरूरत अनुसार पहचान के बाद जायदाद का मालिकाना हक देने के लिए जायदाद कार्ड दिए जाएंगे।
Punjab Important News : इस बारे में पत्रकारों से आगे बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री चंन्नी ने कहा कि इस प्रक्रिया के लाभ पात्रों को अपने एतराज दाखिल करने के लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा। इसके अलावा विदेशों में रहने वाले nri की संपत्ति की सुरक्षा के लिए सरकार जल्द ही विधानसभा में नया कानून लाएगी। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि NRIz की मिल्कियत वाली कृषि भूमि को की गिरदावरी भी NRIz के नाम पर ही करवाई जाएगी ताकि उस जमीन पर धोखाधड़ी से बचाव हो सके।
यह भी पढ़ें : Punjab Cabinet Meeting – 300 यूनिट तक बिजली बिल हो सकता है माफ, कैबिनेट में आज होगा फैसला
2 किलोवाट तक के सभी के बिल होंगे माफ :-
बिजली के बिलों के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि 2 किलो वाट तक के सभी के बिजली के बकाया बिल माफ किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी जात पास या नस्लभेद की बात नहीं है और यह सभी के लिए सामान्य रूप से लागू होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि 72 लाख खपतकारों में से पूरे राज्य में लगभग 52 लाख खपत कारों को इसका लाभ मिलेगा।
सरकार नहीं होने देगी ब्लैकआउट – चन्नी :-
देश में कोयले की भारी कमी के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत के अनुसार सप्लाई को यकीनी बनाने के लिए उन्होंने पहले ही देश के कोयला मंत्रालय के पास यह मुद्दा उठाया है ताकि बिजली संकट को टाला जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार कोले की कमी के बावजूद राज्य में बिजली संकट नहीं पैदा होने देगी उन्होंने कहा कि जानबूझकर भी कोई बिजली कट नहीं लगाया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह गुरकीरत सिंह कोटली वाह विधायक मदनलाल जलालपुर भी उपस्थित थे।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------