जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : पंजाब सरकार ने श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400वें जन्म दिवस के संबंधी में 1 मई, 2021 को छुट्टी का ऐलान किया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400वें जन्म दिवस को मुख्य रखते हुए 1 मई, 2021 दिन शनिवार को पंजाब राज्य के सभी सरकारी दफ़्तरों, बोर्डों, कार्पोरेशनों और शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह छुट्टी नैगोशीएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट-1881 की धारा 25 के अंतर्गत भी होगी।
इस ऐतिहासिक मौके पर पूरा दिन चलने वाले कार्यक्रमों का विवरण देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि 1 मई को गुरु पर्व समागम सुबह 11 बजे पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के मोरिंडा रिहायश से शुरू होंगे, जिसमें भाई गुरमीत सिंह शांत गुरमति संगीत के साथ संगत को निहाल करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री की रिहायश में 11:45 बजे श्री आनंद साहिब के पाठ होंगे और फिर अरदास के बाद हुक्मनामा लिया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------