जालंधर (बंटी भगत) : PUNBUS & PRTC Buses Closed, प्रदेश भर में PUNBUS और Pepsu Road Transport Corporation (PRTC) की लगभग 1300 Buses का चक्का जाम होने की वजह से Private Buses में यात्रियों का भारी रश उमड़ आया है। Private Buses में यात्री खड़े होकर भी सफर करते देखे जा रहे हैं। Sunday रात 12 बजे से ही Bus Operation को Wednesday रात 12 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है।
Punjab Roadways, PUNBUS और PRTC Contract Workers Union की तरफ से अपनी मांगे न मानी जाने के विरोध में Buses को 3 दिन तक बंद रखा जा रहा है। Punjab Roadways के State भर में 18 Depot and PRTC के 9 डिपो Strike में शामिल हैं। PUNBUS & PRTC Buses Closed, Punjab Roadways Jalandhar के General Manager Navraj Batish ने कहा कि Punjab Roadways के बेड़े में शामिल पंजाब रोडवेज की बसों को कुछ रूटों पर रवाना किया गया है।
पंजाब रोडवेज पनबस PRTC Contract Workers Union के Chairman Jasvir Singh ने कहा है कि यूनियन Punjab Government से मांग कर रही है कि वर्ष 2007 से कार्यरत Contract Workers को तुरंत पक्का किया जाए। Court Orders के मुताबिक समान काम समान वेतन को लागू किया जाए तथा Case बनाकर बर्खास्त कर दिए गए Employees को तुरंत बहाल किया जाए। Jasvir Singh ने कहा कि Punjab Roadways Jalandhar-1 डिपो के पास 7 पक्के Driver हैं और पंजाब रोडवेज Jalandhar–2 के पास मात्र 3 पक्के Driver है। जालंधर-1 के 3 Driver बीमार हैं और मात्र 4 Driver ही Route पर हैं। पंजाब रोडवेज जालंधर-2 का एक भी Driver Route पर नहीं है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------