जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Prati Abhaar Organized at HMV : हंस राज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के नेतृत्व में उर्वशी मिश्रा (डीन विद्यार्थी परिषद) व रवि मैनी एडमिन सुपरिटेंडेंट द्वारा स्पोर्टिंग स्टाफ के सदस्यों के लिए प्रति-आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की परम्परानुसार ज्योति प्रज्जवलित कर डीएवी गान से किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि सुधीर शर्मा व गैस्ट आफ ऑनर प्रिंसिपल राकेश कुमार को प्लांटर भेंट कर उनका हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने आयोजन टीम को बधाई देते हुए कहा कि संस्था की प्रगति में स्पोर्टिंग स्टाफ का बहुत बड़ा योगदान है। जैसे हाथ की पांचों उंगलियों का अपना महत्त्व है, वैसे ही संस्था में छोटे-बड़े पद पर कार्यरत सभी कर्मचारियों का अपना महत्त्व है।
यह भी पढ़ें : M.A. (Eco.) Sem students topped : HMV की छात्रा एम.ए. (अर्थशास्त्र) सेमेस्टर-3 में अव्वल
उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी संस्था के हर कार्यक्रम के शुरू होने से पहले आते हैं और सबसे बाद में जाते हैं। उनकी मेहनत, लगन व अदम्य सहयोग के लिए उनका धन्यवाद करना चाहिए। यह कार्यक्रम उनके प्रति कृतज्ञता का भाव है। इस कार्यक्रम के माध्यम से नई पीढ़ी को यह संदेश देने का प्रयास किया जाता है कि किसी व्यक्ति का काम छोटा या बड़ा नहीं होता। कार्यक्रम के मुख्यातिथि सुधीर शर्मा ने स्पोर्टिंग स्टाफ का धन्यवाद करते हुए कहा कि हर व्यक्ति अपने कार्य को मेहतन, लगन व पूर्ण निष्ठा से करता है और हमें उनका सम्मान करना चाहिए और हमेशा ही उनसे सीखते रहना चाहिए। इस अवसर पर स्पोर्टिंग स्टाफ के सदस्यों द्वारा माडलिंग में प्रतिभागिता की गई।
Prati Abhaar Organized at HMV : इसके अतिरिक्त उन्होंने गीत, गेम्स, भांगड़ा, चुटकुले, कहानी व कविता प्रस्तुति इत्यादि द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर वातावरण को आनन्दमयी बनाया। डॉ. सीमा खन्ना, डॉ. गगनदीप, रीतू बजाज व लखविन्दर ने जज की भूमिका निभाई। रजनी को प्रतिभाशील, सोना को मौन रानी, सीमा को सुंदर मुस्कान व गीतिका को मुटियार, मीरा को विशेष टैग, विपन को प्रतिभावान, शिव लाल को गतिशील, विकास को खिलाड़ी नं. वन व अजय को बड़े दिलवाले की विलक्षण उपलब्धियों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में लखविंदर सिंह ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। मंच संचालन प्रोतिमा मंडेर के निर्देशन अधीन विद्यार्थी परिषद की छात्राओं मसरत व शायना ने किया। इस अवसर पर टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------