जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Pradeep Khullar Expelled : जालंधर वेस्ट के भाजपा नेता प्रदीप खुल्लर को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निकाला गया है। उनपर लोकसभा उपचुनाव को दौरान पार्टी विरोधी प्रचार करने का आरोप था। प्रदीप खुल्लर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को हराने वाले को 1 लाख रुपए देने का ऐलान कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : New Rules In June 2023 : 1 जून से होने जा रहे है ये बड़े बदलाव, सीधे जेब पर पड़ेगा असर
Pradeep Khullar Expelled : इस वीडियो में प्रदीप खुल्लर ने कहा कि वार्ड नं. 45 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अगर पूर्व डिप्टी मेयर कमलजीत भाटिया या उनकी पत्नी जसपाल कौर को टिकट मिलता है और उनको कोई हरा देगा तो उनका खुला चैलेंज है कि वह हराने वाले को एक लाख रुपए ईनाम देंगे। खुल्लर ने साथ ही यह भी कहा था कि इलाके के दो दल बदलू नेता इस कोशिश में है कि वह टिकट लेकर भाटिया के खिलाफ मैदान में उतरे। खुल्लर ने कहा कि अगर ये दोनों नेता में से कोई भाजपा से टिकट लेने में सफल रहता है तो वह उसकी मदद भी करेंगे, क्योंकि भाटिया की मदद करने के लिए उनका जमीर उन्हें आज्ञा नहीं देता। खुल्लर ने यह भी कहा कि वह भाजपा के कार्यकर्ता हैं और रहेंगे।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------