जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Patchup for MLA Berry : विधायक राजिन्दर बेरी और मेयर जगदीश राजा की सैंट्रल हलके से टिकट को लेकर नाराजगी चल रही थी परंतु आज यह नाराजगी खत्म हो गई है। एम.पी. चौधरी संतोख के घर आज मीटिंग हुई जिस दौरान दोनों में आपसी समझौता हो गया है और ये दोनों एक हो गए हैं। दोनों की दूरियां खत्म करवाने में चौधरी ने अहम भूमिका निभाई है। दोनों ने बेरी से साफ कह दिया है कि अब वह जालंधर सेंट्रल से कोई विरोध नहीं करेंगे। मेयर जगदीश राजा सेंट्रल से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने मौजूदा विधायक बेरी को ही टिकट दी।
यह भी पढ़ें : Harbhajan Singh Corona Positive – टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट
Patchup for MLA Berry : उसके बाद से मेयर और जसलीन सेठी खफा चल रहे थे।विधायक राजिन्दर बेरी ने सैंट्रल हलके से टिकट हासिल करके पहली लड़ाई तो जीत ली थी परन्तु टिकट के दूसरे दावेदार मेयर जगदीश राज राजा उनके चुनावी रास्ते में बड़ी रुकावट साबित हो रहे थे। मेयर राजा ने अपने समर्थक कौंसलरों, जिनमें मुख्य तौर पर डा. जसलीन सेठी, बंटी नीलकंठ, मनमोहन सिंह राजू और बब्बी चड्ढा शामिल हैं इनके साथ मीटिंग की और हाईकमान के फैसले संबंधित विचार-विमर्श भी किया गया था।