जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Harbhajan Singh Corona Positive : टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। यह जानकारी उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट कर दी। हरभजन ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है। उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। हरभजन ने लोगों से सुरक्षित रहने और अपना ख्याल रखने की अपील की है।
यह भी पढ़ें : New Guidelines for Children – नई गाइडलाइन में बच्चों के लिए पढ़ें ये खास बातें, ऐसे बच्चों के लिए मास्क जरूरी नहीं
हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं। मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरे पास हल्के लक्षण हैं। मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है और सभी जरूरी सावधानियां बरत रहा हूं। मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगा जो मेरे संपर्क में आए थे, वे जल्द से जल्द अपना परीक्षण करवाएं।
Harbhajan Singh Corona Positive : कृपया सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें। हरभजन सिंह ने कुछ समय पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्हें लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलना था। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ियों वाली टीम का नाम इंडिया महाराजा है, जिसने गुरुवार को एशिया लायंस के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की।