जालंधर, (वीकैंड रिपोर्ट): डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने आज अलग -अलग नागरिक केंद्रित सेवाओं के आवेदकों को तुरंत अपने 8640 तैयार दस्तावेज़ प्राप्त करने की अपील की, जो कि पिछले साल अगस्त से सेवा केन्द्रों में पड़े हैं।
प्रशासनिक सुधार विभाग के आधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक में भाग लेते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यह दस्तावेज़ सेवा केन्द्रों की तरफ से अलग -अलग आवेदकों की तरफ से दिए गए आवेदकों के आधार पर तैयार किये गए थे ,परन्तु आवेदक अपने दस्तावेज़ प्राप्त करने नहीं आए। उन्होनें कहा कि क्योंकि सेवा केन्द्रों में जगह की कमी है, इस लिए इन दस्तावेज़ों को और ज्यादा समय के लिए रखना संभव नहीं है। उन्होनें आगे कहा कि इन दस्तावेज़ों को हासिल न करने पर सरकार के आदेशों अनुसार इन का निपटारा कर दिया जायेगा।
डिप्टी कमिश्नर ने सेवा केन्द्रों में ओटीपी आधारित दस्तावेज़ सुपुर्दगी प्रणाली शुरू करने का प्रस्ताव भी रखा, जिससे आवेदको के दस्तावेज़ों की निर्विघ्न डिलीवरी और मज़बूत हो सकेगी। इस प्रणाली के अंतर्गत डिलीवरी के समय आवेदक को एक वन टाईम के पासवरड (ओटीपी) भेजा जायेगा, जिसे आवेदक को डिलीवरी काउन्टर पर सांझा करना होगा। श्री थोरी ने आवेदकों की तरफ से सुपुर्दगी की निर्धारित तारीख़ से 3 महीनें बाद भी सेवा केन्द्रों से अपने तैयार किये दस्तावेज़ प्राप्त न करने के मामलों में जुर्माने की व्यवस्था को लागू करने के लिए भी कहा।
डिप्टी कमिश्नर ने लाभपातरियों को अगस्त 2020 से सेवा केन्द्रों में तैयार पड़े 8640 दस्तावेज़ प्राप्त करने के लिए कहा
इसके इलावा आवेदको को अपने आवेदन देते समय डाक खर्चें की अदायगी करने पर तैयार किये दस्तावेज़ों की होम डलिवरी का विकल्प भी पेश किया जायेगा।
सुपुर्दगी के लिए पैंडिंग तैयार पड़े दस्तावेज़ों में एफीडेविटों के 2721 दस्तावेज़, माल रिकार्ड की प्रमाणित कापियों और आमदनी प्रमाण पत्र शामिल हैं। इसी तरह जन्म और मौत रजिस्ट्रेशन सेवाओं संबंधी 5826 दस्तावेज़, कृषि विभाग संबंधी सेवाओं के लिए 37 दस्तावेज़ और काउन्टर हस्ताक्षर सम्बन्धित सेवाओं के 56 दस्तावेज़ जिले के 33 सेवा केन्द्रों के पास सुपुर्दगी के लिए पैंडिंग पड़े हैं ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------