जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : New Police Commissioner : शहर काे वीरवार काे नया पुलिस कमिश्नर मिल गया है। वरिष्ठ IPS अधिकारी गुरशरण सिंह संधू को शहर का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। जालंधर के CP गुरप्रीत सिंह तूर अपना कार्यकाल पूरा कर मंगलवार को रिटायर हो गए हैं। तूर करीब तीन महीने पहले जालंधर में बतौर पुलिस कमिश्नर आए थे। लेखन से जुड़े IPS गुरप्रीत सिंह तूर की चार किताबें भी रिलीज हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : Gunman of AAP MLA Died – MLA शीतल अंगुराल के गनमैन की गोली लगने से मौत, कुछ दिन पहले हुई थी शादी
New Police Commissioner : जालंधर में बतौर पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह IPS, गुरप्रीत सिंह भुल्लर IPS, नीलांबरी जगादले IPS का नाम अगले कमिश्नर के लिए लिया जा रहा था, लेकिन गुरशरण बाजी मारने में कामयाब रहे। हर अधिकारी अलग अलग कमिश्नर के नाम पर अपनी मुहर लगाना चाहता था लेकिन खुद नहीं पता था कि अगला कमिश्नर कौन होगा।