जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है. बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के नए मामलों ने इस साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमित 72330 नए मरीज सामने आए हैं. देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 1,22,21,665 हो गई है. इसके साथ ही देश में कोविड 19 के एक्टिव केस बढ़कर 5,84,0556 हो गया है. बीते 24 घंटों में 459 लोगों की मौत हुई है, जो पिछले साल दिसंबर 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. फिलहाल कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार ने चिंता जताई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को सचेत करते हुए कहा कि देश में कोविड19 की स्थिति बदतर हो रही है.
देश में अब तक 1,14,74,683 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 5,84,055 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1,62,927 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,25,681 कोरोना जांच की गई है.
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------