एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Girl Students Visited Machinex-2023 : हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग मल्टीमीडिया के मल्टीमीडिया क्लब ने बी.डिकाइन (मल्टीमीडिया), बी.वोकेशनल एवं एम.वोकेशनल (वैब टैक्नालोजी एवं मल्टीमीडिया) की छात्राओं के लिए मशीनैक्स-2023 के दौरे का आयोजन किया। छात्राओं ने क्लाउड स्टोरेज तथा वर्किंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के बारे में जानकारी हासिल की। बीट्रैक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मुकेश बहल ने छात्राओं को क्लाउड होस्टिंग, बैकअप तथा स्कियोरिटी सर्विसिस के बारे में बताया।
यह भी पढ़ें : IIIrd Convocation Ceremony : Innocent Hearts Group of Institution में तृतीय दीक्षांत समारोह आयोजित
Girl Students Visited Machinex-2023 : उन्होंने अपनी कंपनी द्वारा वैबसाइट्स को जाने वाली टैक्निकल सहायता तथा साफ्टवेयर की भी जानकारी दी। अपने दौरे के दौरान छात्राओं ने पैन, बुक कवर्स तथा मैटल पर लेकार प्रिटिंग तकनीकी की भी जानकारी हासिल की। छात्राओं ने प्रमुख कंपनियों द्वारा प्रयोग की जाने वाली तकनीकों का भी ज्ञान प्राप्त किया जिससे उन्हें रोकागार के बेहतर अवसरों के बारे में पता चला। विभागाध्यक्षा आशीष चड्ढा व ऋषभ धीर ने छात्राओं के साथ मशीनैक्स का दौरा किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल जानकारी हासिल करना अति आवश्यक है।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------