जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): अमन नगर में चोरों ने बीती देर रात 2 मोबाइल की दुकानों में धावा बोल दिया। चोरों ने दुकान में से नए और पुराने मोबाइलों समेत असैसरी, ब्लूटूथ स्पीकर और कैश चुरा लिए। हैरानी की बात है कि चोर बिना पुलिस के खौफ के मेन सड़क की तरफ खुलने वाले शटर को खोल कर सारा सामान समेटते रहे।
जानकारी देते अमन नगर स्थित कृष्णा टेलीकॉम के मालिक किशन ने बताया कि शुक्रवार सुबह वह दुकान खोलने आए तो देखा कि उनकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं। शटर उठाया तो देखा कि दुकान में सारा सामान बिखरा पाया। उन्होंने बताया कि चोरों ने दुकान में से 40 नये मोबाइल और 300 के करीब पुराने और रिपेयर होने आए फोन, 10 हजार रुपए और असैसरी चोरी कर ली।
किशन ने कहा कि लॉकडाउन से पहले उनके पास काफी मोबाइल ठीक होने के लिए आए थे, जिन्हें अब ठीक किया जा रहा था। 3 चोर चोरी करते सी.सी.टी.वी. में कैद हो गए हैं। चोरों ने दुकान का डी.वी.आर. भी चोरी करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। एक चोर के हाथ में टैटू भी बना हुआ था।
इस दुकान में वारदात के बाद चोरों ने कुछ मीटर की दूरी पर स्थित गुप्ता टेलीकॉम के ताले तोड़ कर उसमें से भी लगभग 80 हजार रुपए का सामान चोरी कर लिया। दुकान के मालिक आर.के. गुप्ता ने बताया कि वह सुबह दुकान खोलने आए तो देखा कि ताले टूटे हुए थे। चोरों ने उनकी दुकान में से 4 नए मोबाइल, 5 ब्लू टूथ स्पीकर, 12 कीमती हैड फोन और अन्य असैसरी चोरी कर ली। वारदात को अंजाम देकर चोरों ने शटर बंद कर दिया और फरार हो गए। सुबह दोनों दुकानों में चोरी की सूचना पुलिस को दी गई तो थाना नंबर 8 के इंचार्ज सुखजीत सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सी.सी.टी.वी. फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
चाइनीज कंपनी का सारा सामान छोड़ गए चोर
चोरों ने गुप्ता टेलीकॉम में से सिर्फ कंपनी का कीमती सामान ही चोरी किया लेकिन चाइनीज कंपनियों का सारा सामान छोड़ गए। ऐसे में शक जताया जा रहा है कि चोर भी इस काम से जुड़े हुए हैं, जिन्हें चाइनीज सामान की पूरी जानकारी थी। गुप्ता ने बताया कि चोरों ने दुकान में रखा चाइनीज सामान उठाया तो था लेकिन फिर उसे वहीं ही रख गए और अन्य सामान लेकर फरार हो गए।