जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट)- Mata Ki Chowki : दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान एवं समूह अमन नगर निवासी तथा अमन नगर वेलफेयर सोसाइटी की ओर से अमन नगर डा. बी. डी शर्मा क्लीनिक के सामने वाले मैदान में भव्य माता की चौकी होने जा रही है। स्वामी सज्जनानंद ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया। यह कार्यक्रम 8 अक्टूबर शाम 8 बजे से 11 बजे तक होने जा रहा है। माता रानी की सुंदर भेंटों का गुणगान करने दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी मंगलावती भारती, साध्वी पल्लवी भारती अपनी संत मंडली के साथ दिल्ली से जालंधर पहुंच रहीं हैं।
यह भी पढ़ें : Ahoi Ashtami 2022 : कब है अहोई अष्टमी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजन मुहूर्त और पूजा विधि
माँ एक शब्द ही नहीं बल्कि किसी भी मनुष्य की चेतना का एक मूलभूत स्तंभ है और इस स्तंभ का नाम है स्नेह, प्रेम, ममता अर्थात माँ। माँ की महिमा की व्याख्या हम शब्दों में कभी पूररी नहीं कर सकते है। माँ की ममता की व्याख्या सहज नहीं है। मां ममता की अगाध सागर है। माँ के आंचल को इस संसार में सबसे सुरक्षित और सुखद स्थान माना गया है। बालक जब कभी भी असुरक्षित महसूस करता है तो माँ का आँचल उसे सुरक्षा और सुकून देता है। इस तरह माँ हमारा सबसे बड़ी संरक्षक होती है।
Mata Ki Chowki : इस दौरान सभी भक्तों के लिए लंगर की व्यवस्था रहेगी। सभी व्यवस्थाएं मुकम्मत कर ली गईं है। इस दौरान डा. बी. डी शर्मा, गुरमीत सिंह, जसजीत सिंह, राज कुमार, अमरजीत सिंह, गुरुदेव सिंह, सुरिंदर कुमार, ओम प्रकाश, सुभाष, मुसाफिर सिंह, अवलीन तिवारी, हरप्रीत विरदी, सुरजीत कुमार, राजू, कन्नायिया, राजीव दुग्गल, अमन सूद आदि सदस्यों ने सभी शहरवासियों को माता रानी की चौकी पर पहुंचने की अपील की।
अपना व्यवसाय बढ़ाएं, हमारे साथ विज्ञापन के लिए संपर्क करें “डेली न्यूज़ रिपोर्ट (वीकैंड रिपोर्ट): संपर्क : +91 94173-13252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------