जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- MA Sanskrit Semester II Results : स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग, डीएवी कॉलेज जालंधर के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर द्वारा घोषित एम.ए. संस्कृत सेमेस्टर द्वितीय के परिणाम में वर्चस्व कायम करते हुए विश्वविद्यालय मेरिट सूची में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। छात्रा रितु सिंगला एवं सोनाली ने एसजीपीए 9.60 प्राप्त कर प्रथम स्थान, नैन्सी 9.40 स्कोर प्राप्त कर द्वितीय स्थान, दर्शना ने 8.60 स्कोर को प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया।
MA Sanskrit Semester II Results : प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की और भविष्य में इसी प्रकार से परिश्रम करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्कृत विभागाध्यक्षा प्रो. ऋतु तलवाड़ , प्रो.विवेक शर्मा, प्रो.मोनिका एवं डॉ रामस्वरूप भी उपस्थित रहे।