जालंधर(वीकैंड रिपोर्ट)Loksabha Election Result 2024 : बड़ी खबर चरणजीत सिंह चन्नी ने जालंधर लोकसभा इलेक्शन में जीत की हासिल। जालंधर में बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड। बता दें की चन्नी ने MP का इलेक्शन कांग्रेस पार्टी की तरफ से लाडे थे। गणना के अनुसार कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी Channi wing by 1,76,000 votes वोटों के साथ जीत को अपने नाम किया है । वही दूसरे नंबर पर भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू 201922 वोट मिले है । आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू 187645 वोट और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार मोहिंदर स केपी 59520 वोट, नीटू शटरा वाला को 1670 वोट मिली है।
बता दें अधिकतर लोगो को लगता था भाजपा की सरकार आएगी परन्तु कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल कर ली है। देखा जाए तो कुछ साला पहले लोगो को लगता था की कांग्रेस की सरकार खत्म हो जाएगी परन्तु इस बार कांग्रेस की सरकार बाजी मार रही है।