दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)Loksabha Election Result 2024 : दिल्ली लोकसभा चुनाव परिणामों के शुरुआती रुझान बीजेपी को राहत देने वाले दिख रहे हैं। बीजेपी यहां ‘आप’ को सभी 7 सीटों पर पीछे छोड़कर आगे निकल गई है। हालांकि, एक सीट पर अब भी कांग्रेस और भाजपा में उठा-पटक का खेल चल रहा है। दिल्ली में वोटों की गिनती के लिए सात मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है जो अंतिम परिणाम आने तक जारी रहेगी।
राजधानी में इस बार सातों लोकसभा सीटों के लिए बीते माह 25 मई को 89.21 लाख से अधिक मतदाताओं ने मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया। वोटों की गिनती के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सातों मतगणना केंद्रों पर कुल 7,000 कर्मी तैनात किए गए हैं। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी और उसके बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे। कुल 89,21,495 मतों की गिनती के लिए लगभग 21 से 28 चक्र की मतगणना होगी। कुल 58.69 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------