जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Kamal Dev will Contest Municipal Elections : धार्मिक, समाजिक एवं राजनीतिक के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने वाले श्री कमलेश जोशी पिछले लगभग 25 सालों से लोगों की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। यही कारण है कि वार्ड नंबर 72 के लोग इस बार कमल देव जोशी को अपना पार्षद चुनने के लिए बेताब दिख रहें हैं। वह पंजाब कांग्रेस में अलग अलग पदों पर पूरी निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाते आ रहे हैं तथा वर्तमान में वह इंडियन नेशनल कांग्रेस पंजाब के महासचिव,आल इंडिया कांग्रेस वर्कर कमेटी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष, एंटी करप्शन ब्यूरो के पंजाब चेयरमैन, डॉ बीआर अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन,सर्व सेवा वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन, भगवान परशुराम सेवा संघ के राष्ट्रीय चेयरमैन, 24 सेवन चेनल के मुख्य संपादक, डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (डीएमए) के वाइस चेयरमैन के पदों पर वर्तमान में श्री कमलदेव जोशी सुशोभित है।
यह भी पढ़ें : Misinterpretation of Govt Policies : PFI ने सरकारी नीतियों की गलत व्याख्या कर फैलाई भारत के प्रति नफरत : NIA
नर सेवा नारायण सेवा के मूल मंत्र को चिर्तार्थ करने वाली जोशी हेल्पिंग हैंड की स्थापना 2008 में कर समाज सेवा के क्षेत्र में उतरे श्री कमल देव जोशी इसको आज भी लगातार जारी रखें हुए है। 2008 से लगातार 30/35 जरुरतमंद परिवारों को हर महीने राशन देने का सिलसिला आज तक जारी है। यही सबसे बड़ा कारण है कि वार्ड नंबर 72 के लोगों द्वारा कांग्रेस पार्टी के पार्षद द्वारा आम आदमी पार्टी में चले जाने से इस सीट के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार के रूप में कमल देव जोशी ही दिख रहे है जिसको वह अपना पार्षद देखना चाहते हैं। वार्ड के लोगों का कहना है कि कमलदेव जोशी लगातार निस्वार्थ बिना किसी स्वार्थ से लोगों की सेवा कर रहे हैं।
Kamal Dev will Contest Municipal Elections : उनके द्वारा कोरोना काल के दौरान की गई लोगों की सेवा को भी वह भूले नहीं। उनका कहना है कि जो व्यक्ति निस्वार्थ इतने सालों से हमारी मदद के लिए दिनरात उपलब्ध रहता हो क्यूं ना हम उसे ही अपना पार्षद चुने ताकि हमारे वार्ड नंबर 72 की कायापलट हो सके। लोगों की इस मांग को देखते हुए कमलदेव जोशी ने इस बार नगर निगम चुनाव लड़ने का मन बनाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी को इलाका वासियों की भावनाओं को देखते हुए तथा उनके द्वारा इतने साल पार्टी की निस्वार्थ सेवा को देखते हुए इस बार वार्ड नंबर 72 से उसे कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया जाए।
Grow ur Business, Contact for Advertising with us “Daily News Report (Weekend Report) : Contact +91 9417313252
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :- CLICK HERE
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :- CLICK HERE
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :- CLICK HERE
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :- CLICK HERE
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------