जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Jyoti Nooran Controversy : सूफी सिंगर ज्योति नूरां एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। जालंधर के नकोदर रोड स्थित रेस्टोरेंट में रविवार रात उनके साथियों ने फोटो खिंचवाने आए फैंस पर नशे की हालत में तलवारों से हमला कर दिया जिससे वो युवक घायल हो गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई है।
यह भी पढ़ें : Rehana Fatima Pocso Case : केरल हाईकोर्ट से महिला एक्टिविस्ट रेहाना फतिमा को राहत, कहा- ‘न्यूड होना हमेशा अश्लील नहीं होता’
Jyoti Nooran Controversy : घायल हुए सचिन बग्गा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। सचिन बग्गा ने कहा कि वह परिवार के साथ मोहाली से आ रहे थे तो रास्ते में नकोदर रोड पर एक रेस्टोरेंट में खाने-पीने के लिए रुक गए, जहां ज्योति नूरां भी अपने साथियों के साथ आई थी। उन्होंने ज्योति से फोटो के लिए रिक्वेस्ट की। वह फोटो खिंचवा रहे थे कि ज्योति की टीम के सदस्यों ने उनके साथ बदतमीजी शुरू कर दी तथा उनके साथ मारपीट की। इस मामले संबंधी थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस जांच कर रही है तथा CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
Follow this link to join my WhatsApp Group
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------