जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar Police: लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस ने जालंधर के हर चौक और गली में नाकाबंदी लगाई हुई है। चुनाव के चलते पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। ताकि चुनाव में किसी प्रकार का कोई खलल न पड़े। जिस दौरान पुलिस ने जालंधर में एक कार से लाखों रुपए की नकदी बरामद की है।
पुलिस ने जब अज्ञात व्यक्तियों से पूछा की ये नकदी कहा लेकर जा रहे हो तो अज्ञात व्यक्तियों ने कहा की हम कारोबारी है। बता दें की इनके पास मौजूद राशी का कोई सबूत नहीं था। जिसके बाद पुलिस ने सारी नकदी अपने जब्त में लेकर और उससे जालंधर के थाना डिवीज़न नंबर 1 में भेज दी है। बता दें की पुलिस ने 8 लाख रुपए की नकदी बरामद की है।
जानकारी देते हुए ASI हरप्रीत सिंह , ASI संजीव कुमार और सुरिंदर कुमार ने पुलिस पार्टी के साथ मकसूदा रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। जिस दौरान होशियारपुर से आ रही कार को जब रोका गया तो उसमे रखे सूट केस की जब पुलिस ने जांच की तो पुलिस को सूटकेस से 8 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------