Deputy Commissioner started free coaching classes for preparation for PCS Exam-2025
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News : डिप्टी ने डा.हिमांशु अग्रवाल ने आज जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो में पंजाब सिविल सेवा परीक्षा-2025 की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएं शुरू की। निःशुल्क कोचिंग हेतु लड़के एवं लड़कियों के 2 अलग-अलग बैच संचालित किए जाएंगे।
इस अवसर पर बोलते हुए, डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिला प्रशासन की यह पहल उन युवा लड़के और लड़कियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है जो सिविल सेवाओं में शामिल होना चाहते है। उन्होंने कहा कि पीसीएस कोचिंग का उद्देश्य इच्छुक युवाओं को परीक्षा के लिए बेहतर ढंग से तैयार करना ताकि वे सिविल सेवाओं में शामिल होने के अपने सपने को साकार कर सकें।
डा.अग्रवाल ने कोचिंग प्राप्त कर रहे छात्रों के साथ अपनी आई ए.एस. परीक्षा की तैयारी के दौरान अपने व्यक्तिगत अनुभव भी सांझा किए और तैयारी के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु भी बताए। उन्होंने परीक्षा के संबंध में छात्रों की शंकाओं को दूर किया और उन्हें उचित समाधान भी सुझाए। उन्होंने छात्रों को अपने दृष्टिकोण को व्यापक बनाने के लिए किताबों और कोचिंग से आगे बढ़ने और परीक्षा की तैयारी के लिए सोशल मीडिया का अच्छा उपयोग करने की भी सलाह दी।
डिप्टी कमिश्नर ने छात्रों को आश्वासन दिया कि विषय विशेषज्ञों द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग प्रदान करने के अलावा, जिला प्रशासन उन्हें तैयारी के संबंध में हर संभव सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि कोचिंग के दौरान छात्रों को जिले में तैनात आई.ए.एस./पी.सी.एस. अधिकारियों से रू-ब-रू करवाया जाएगा, जिससे उन्हें अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए और अधिक लगन से तैयारी करने की प्रेरणा मिलेगी।
डिप्टी कमिश्नर ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से वे सिविल सेवा में जाने का सपना पूरा कर सकते है। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला प्रशासन भविष्य में भी युवाओं के कल्याण के लिए ऐसे प्रयास जारी रखेगा।
इस अवसर पर जिला रोजगार, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण ब्यूरो की उपनिदेशक नीलम महे, जिला रोजगार, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी नरेश कुमार एवं ब्यूरो का स्टाफ भी उपस्थित था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------