Rajya Sabha member Harbhajan Singh gifted 3 ambulances to the district
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News : राज्यसभा सदस्य एवं मशहूर क्रिकेटर श्री हरभजन सिंह ने आज अपने एम.पी लैड फंड से सिविल सर्जन कार्यालय एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी को तीन एंबुलेंस भेंट की। इन एम्बुलेंसों का उपयोग जिले में मरीजों के परिवहन, उनके त्वरित उपचार और सुरक्षित परिवहन को सुनिश्चित करने के लिए किया जाएगा।
इसके अलावा राज्यसभा सदस्य ने दिव्यांगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला रेडक्रॉस सोसायटी को पांच बैटरी चालित व्हीलचेयर भी प्रदान की। दिव्यांगों को आसान आवाजाही के लिए ये व्हील चेयर मददगार साबित होंगी। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर जालंधर डा. हिमांशु अग्रवाल भी मौजूद रहे।
एम्बुलेंसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते हुए श्री हरभजन सिंह ने कहा कि इनमें से 2 एम्बुलेंस सिविल सर्जन दफ्तर को और 1 एम्बुलेंस जिला रेड क्रॉस सोसायटी को दी गई है। उन्होंने कहा कि ये एंबुलेंस मरीजों को जल्दी और सुरक्षित तरीके से अस्पताल पहुंचाने में मदद करेंगी। भविष्य में भी हरसंभव मदद करने का आश्वासन देते हुए कहा कि वे जिलावासियों की सेवा के लिए सदैव उपलब्ध है।
डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने इस पहल के लिए राज्यसभा सदस्य हरभजन सिंह को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस के माध्यम से समय पर अस्पताल पहुंच कर मानव जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी को लाभार्थियों तक व्हीलचेयर शीघ्र पहुंचाने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि मोहल्ला सरन तहसील नकोदर के जगदीश, गांव मालोवाल की सुखजीत कौर, बस्ती बावा खेल जालंधर के जसवीर सिंह, गांव सिंधर के अमरीक सिंह और गांव कांग कलां के यादविंदर सिंह को इन व्हील चेयर का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. गुरमील लाल, जिला प्रोग्राम अधिकारी-कम-सचिव जिला रेड क्रॉस सोसायटी मनजिंदर सिंह आदि भी उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------