Those who robbed the petrol pump manager in Jalandhar arrested
जालंधर वीकैंड रिपोर्ट Jalandhar News – दाना मंडी के नजदीक गत दिवस गोलियां चलाकर पैट्रोल पंप मैनेजर को लूटने वाले अज्ञात लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक आरोपी को होशियारपुर से और अन्य 2 आरोपियों को शिमला से काबू किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए लुटेरों को पुलिस जालंधर ला रही है।
शुरूआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह उक्त लुटेरे सोशल मीडिया से हथियार खरीदते थे। इन्होंने अभी नए-नए इन वारदातों को अंजाम दे रहे थे। थाना 2 की पुलिस ने आदमपुर एरिया में भी पैट्रोल पंप की लूट को इस लूट की वारदात के साथ जोड़कर देखा क्योंकि उस लूट में भी एक मोटरसाइकिल पर भी तीन लुटेरे थे। पैट्रोल पंप मैनेजर को लूटने में भी तीन लुटेरे हैं। अब सवालिया निशान यह है कि लुटेरे पैट्रोल पंपों को निशाना बना रहे थे।
पैट्रोल पंप कारिंदों द्वारा कैश जमा करवाने वालों की खबर कौन दे रहा है या फिर एक बड़ा गिरोह इसके पीछे काम कर रहा है। । पुलिस को फिलहाल गिरफ्तार गए आरोपियों से गहराई से पूछताछ करने के बाद बड़े खुलासे होने की संभावना है। पुलिस जल्द ही प्रेसवार्ता के जरिए इसका खुलासा करेगी।
उल्लेखनीय है कि वीरवार दोपहर करीब 2:25 बजे एच.एम.वी. जालंधर के पटेल चौक निवासी सागर ओहरी (36), जो कॉलेज के पास चल रहे कथपाल सर्विस स्टेशन नामक पैट्रोल पंप के मैनेजर हैं, अपनी दैनिक शिफ्ट के साथ नई दाना मंडी स्थित एस.बी.आई. बैंक में मोटरसाइकिल पर 4.5 लाख रुपए कैश जमा करवाने जा रहे थे।
नई दाना मंडी चौक में तीन मोटरसाइकिल सवारों ने उसे घेर लिया और उसका बैग लूट लिया। जब सागर ने उनसे संघर्ष किया तो एक लुटेरे ने जमीन पर दो गोलियां चला दीं। इस बीच लुटेरों के दो कारतूस भी जमीन पर गिर गए। जब तक सागर को पता चला, तीनों लुटेरे मोटरसाइकिल पर नकदी वाला बैग लेकर दाना मंडी रोड की ओर भाग गए थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------