जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Jalandhar Kisan Morcha Update : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किसानों द्वारा लगाए धरने पर चर्चा के लिए किसानों के साथ बैठक की। इसके बाद सी.एम ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा कि किसान नेताओं के साथ बैठक बहुत अच्छे माहौल में हुई.
आज जीत-हार की लड़ाई नहीं है. गन्ने की मांग को देखते हुए उन्होंने किसानों से वादा किया कि कुछ ही दिनों में उन्हें ज्यादा रेट में गन्ना मिलेगा. देश में सबसे ज्यादा गन्ना पंजाब को मिलेगा। आने वाले दिनों में गन्ना किसानों को खुशखबरी मिलेगी. बैठक के दौरान किसानों को आश्वासन दिया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग से धरना हटा लिया जाएगा.
https://twitter.com/i/broadcasts/1vAxRvlRNLNxl?t=m3liiiJlkOHzhRfFyebsVA&s=09
Jalandhar Kisan Morcha Update : सी.एम. ने कहा कि आप सरकार ने चीनी मिल को 70 करोड़ रुपये का योगदान दिया। हमारे पास 16 चीनी मिल हैं जिनमें से सिर्फ मिले ऐसी जिन्होंने किसानों का पैसा देना है। 14 चीनी मिलों का स्टॉक शून्य है। इनमें से एक धूरी शुगर मिल और फगवाड़ा शुगर मिल ने बकाया देना है। इन चीनी मिल मालिकों की संपत्तियां सौंप दी गई हैं और जल्द ही इन्हें बेचकर पैसा किसानों को दे दिया जाएगा।
https://twitter.com/i/broadcasts/1vAxRvlRNLNxl?t=m3liiiJlkOHzhRfFyebsVA&s=09
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------