जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): शुक्रवार को शहर में कोरोना के 136 मरीज रिपोर्ट किए गए, जबकि दो की मौत हो गई। सेहत विभाग के नोडल अफसर डॉ. टीपी सिंह ने बताया कि 136 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जिले में मरीजों की संख्या 13196, मरने वालों की 396 व तथा कोविड केयर सेंटरों से घर वापस लौटने वालों की 11064 तक पहुंच गई।
कोरोना टेस्ट करने के बाद स्ट्रिपें पार्क में फेंक आए सेहत कर्मी
निजात्म नगर स्थित पार्क में सेहत विभाग की टीम ने लापरवाही बरती, जिससे लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। निजात्म नगर वेलफेयर सोसायटी के महासचिव निखिल शर्मा ने बताया कि गत दिवस पार्क में सेहत विभाग की ओर से संदिग्ध मरीजों के कोरोना टेस्ट करने के लिए कैंप लगाया गया था। सेहत विभाग के कर्मचारी सैंपल लेने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सैंपल लेने में इस्तेमाल की गई स्ट्रिपें वहीं फेंक गए। सोसायटी ने मामले को लेकर शिकायत पुलिस थाना डिवीजन नंबर पांच, डीसी तथा मुख्यमंत्री को कर दी है। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले सेहत विभाग के स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------