
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): माता चिंतपूर्णी मंदिर में मेलों के दौरान श्रद्धालुओं के लिए लंगर लगाने के बाद जालंधर में स्थित मकसूदा मंडी में HS कुकू बत्रा द्वारा हर वर्ष की परंपरा को निभाते हुए इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के लिए भव्य लंगर का आयोजन किया गया। ये सेवा भाव से आयोजन लगातार 25 वर्षों से किया जा रहा है, जिसमें मंडी के स्थानीय निवासी भी तन-मन-धन से सहयोग करते हैं।
श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित इस लंगर में सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और माहौल पूरा भक्तिमय बना रहा। इस विशेष अवसर पर वार्ड नंबर 50 के काउंसलर और विपक्ष के नेता सरदार मनजीत सिंह टीटू को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, जहां उन्हें HS कुकू बत्रा की ओर से सम्मानित भी किया गया।
समारोह में जोनी बत्रा, ननी बत्रा, जज नीलकंठ, सुमेर, राहुल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे और सभी ने मिलकर सेवा भावना का संदेश दिया। यह आयोजन न केवल श्रद्धालुओं की सेवा का प्रतीक है, बल्कि समाज में सहयोग, समर्पण और भाईचारे की मिसाल भी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











