जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): New Police Commissioner of Jalandhar : जालंधर के नए पुलिस कमिश्नर ने अपना पद संभाल लिया है. आईपीएस स्वपन शर्मा ने आज जालंधर पुलिस के मानद आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला। इस क्रम में माननीय पुलिस आयुक्त ने अपनी सराहना व्यक्त की। पद संभालते ही स्वपन शर्मा ने कहा कि वह घटनास्थल पर अपराध बर्दाश्त नहीं करेंगे. पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने कहा कि मेरा मुख्य लक्ष्य शहर को नशे से मुक्ति दिलाना है. शहर को चोरी, लूट, डकैती व अन्य घटनाओं से मुक्त कराना, परिवहन व्यवस्था को शत-प्रतिशत सुधारना व शहरवासियों के लिए स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण बनाना प्राथमिकता है. कुलदीप चहल की जगह स्वपन शर्मा को यह प्रभार मिला।
New Police Commissioner of Jalandhar : आपको बता दें कि जब से स्वपन शर्मा को जालंधर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है, तब से गैंगस्टर और बदमाशों में खौफ पैदा हो गया है. स्वप्ना शर्मा बेहद तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी हैं। वह एक पुलिस अधिकारी हैं और पंजाब में गैंगस्टरों पर बहुत सख्त रहे हैं। उनका नाम सुनते ही ज्यादातर गैंगस्टर कांप उठते हैं। स्वपन शर्मा ने चार बार डीजीपी डिस्क अवार्ड जीता है। 24 जनवरी, 2023 को उन्हें पंजाब सरकार में DIG के पद पर पदोन्नत किया गया। उन्होंने एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस में भी दो कार्यकाल दिए। अब खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी की ज़िम्मेदारी मिली हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------