जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की इनोवेशन काउंसिल द्वारा मल्टीमीडिया विभाग के संयुक्त तत्वावधान से बिजनेस मॉडल कैनवस विषय पर एमएचआरडी के अधीन ऑनलाइन सेशन का आयोजन किया गया। छात्राओं को एंट्रीप्रन्योरशिप कीजानकारी दी गई। सेशन का आयोजन प्राचार्या प्रो.डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में किया गया। सेशन का आरंभ गायत्री मंत्र से हुआ। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने इस आयोजन के लिए इनोवेशन सैल को बधाई दी।
उन्होंने इनोवेशन एबसैडरों की भी सराहना की। डॉ. अंजना भाटिया ने सेशन की संक्षिप्त जानकारी देते हुए रिसोर्स पर्सन लीना छाबड़ा का स्वागत किया। लीना छाबड़ा एक युवा एंट्रीप्रन्योर हैं तथा पंजाब डिजिटल मीडिया काउंसिल की स्टेट प्रेजीडेंट हैं। उन्होंने छात्राओं को एंट्रीप्रन्योरशिप के बारे में बताते हुए बिजनेसमॉडल कैनवस के 9 ब्लॉक की जानकारी दी। वास्तविक जीवन से उदाहरण देते हुए 9 ब्लाकों को एक-एक करके समझाया।
उन्होंने एसोसिएशन की सहायता से छात्राओं को समझाने की कोशिश की। सेशन के अंत में उन्होंने बहुत छोटे स्तर के व्यापार पर भी चर्चा की। सेशन के माडरेटर पीजी विभाग मल्टीमीडिया के विभागाध्यक्ष आशीष चड्ढा थे। मल्टीमीडिया विभाग से ऋषभ धीर ने सभी का धन्यवाद किया। इस सेशन में 80 छात्राओं सहित बी.डिजाइन विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता, फैशन विभाग से श्रीमती नवनीता व अन्य फैकल्टी सदस्य भी उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------