जालन्धर (वीकैंड रिपोर्ट): इनोसेंट हाट्र्स कालेज ऑफ एजुकेशन जालन्धर ने बड़े गर्व और उत्साह के साथ हिन्दी दिवस मनाया। इस अवसर पर ऑनलाइन समारोह का आयोजन किया गया। सहायक प्रोफैसर श्रीमती शिखा शर्मा ने आधुनिक समय में हिन्दी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला।
एक ऑनलाइन काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया था जिसमें विद्यार्थी-अध्यापक कुनिका, पारूल, जसकिरण, प्रभजोत, बलवीर ने हिन्दी भाषा के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को दर्शाते हुए स्वरचित कविताएं सुनाई। कई विद्यार्थी-अध्यापकों ने हिन्दी भाषा के महत्व को रेखांकित करते हुए भाषण दिए। उन्होंने यह संदेश फैलाया कि हिन्दी भाषा हमारी सांस्कृतिक विरासत है। यह हमारी अधिकारिक भाषा है और हमारे राष्ट्र की रीढ़ की हड्डी है।
विद्यार्थी-अध्यापक कुनिका, पारूल, जसकिरण ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्हें ई-सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। प्राचार्य डा. अरजिन्दर सिंह ने विजेताओं को बधाई दी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------