जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): इंडियन आयल के टैंकरों से तेल चोरी करने की सूचना पर एसीपी नार्थ के दिशा-निर्देशों पर थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस ने छापेमारी की। जानकारी देते हुए एएसआई स्वर्ण सिंह ने बताया कि एसीपी नार्थ को सूचना मिली थी कि होशियारपुर रोड नज़दीक लंबा पिंड पर स्थित एक मैरिज पैलेस की बैक साइड पर एक खाली प्लाट में इंडियन
ऑयल के टैंकरों से तेल चोरी कर सस्ते दाम में बेचा जाता है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने तुरंत छापेमारी की तो मौके पर इंडियन ऑयल के दो टैंकर खड़े हुए पाए गए, लेकिन उन टैंकरों के आयल टैंक में ताला लगा हुआ था। जब प्लाट में छानबीन की गई तो वहां से तेल निकालने वाले पाइप और तेल नापने वाले कैन।
बरामद हुए। जब पुलिस पार्टी ने और जांच पड़ताल की तो वहां से 50 लीटर के 4 और 20 लीटर के 4 कैन बरामद हुए। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मौके से पप्पा नाम के एक व्यक्ति को काबू किया है जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस पार्टी ने इंडियन ऑयल के ड्यूटी ऑफिसर को भी सूचित किया है और उन्हें मौके पर आने के लिए कहा गया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------